महावीर सरोवर
यहां निर्मित तालाब चंदेल वंश के राजाओं द्वारा अनेक वर्ष पूर्व निर्मित कराया गया है। यह पवित्र महावीर तालाब है।इसमें मछली मारने पर पन्ना महाराज द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है,। इस वाबत तालाब के किनारे एक पत्थर पर सूचना लिखी हुई है। यह तालाब १४ एकड़ में फैला हुआ है। इस तालाब में प्रातः काल में हजारों की संख्या में लाल कमल एवम् श्वेत कमल खिलते है। प्रातः काल में तालाब बहुत ही खूब सूरत लगता है। इसी तालाब में भव्य एवम् आकर्षक जल मंदिर एवम् में स्तंभ निर्मित है। तालाब में इस दृश्य का प्रतिबिंब देखने लायक रहता है।