बकस्वाहा। तहसील अंतर्गत वरदत्तादि ऋषिराजों की निर्वाण तथा पारसनाथ भगवान की समवशरण व दिव्यदेशना स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में शुक्रवार 14 मार्च 2025 को अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर आठ दिनों से निरन्तर चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान महोत्सव का समापन तथा होली के पावन अवसर पर नैनागिरि के बड़े बाबा पारसनाथ भगवान का शांतिधारा, मस्तकाभिषेक, पूजन विधान और प्रतिवर्ष अनुसार महावीर/ पारस जलाशय में स्थित प्राचीन जल मंदिर परिसर के भव्य मानस्तम्भ में चारों दिशाओं में विराजित जिनबिम्बों का मस्तकाभिषेक प्रातः 09.00 बजे विविध कार्यक्रमों के साथ किया जावेगा ।
जैन तीर्थक्षेत्र नैनागिरि के प्रचार मंत्री सुरेश सिंघई ने बताया कि इस अवसर पर जल मंदिर के मानस्तम्भ में विराजित जिनप्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक व शांतिधारा के सौभाग्यशाली पुण्यार्जक संतोष कुमार , जय कुमार जैन , शुभित , संदर्भ जैन बैटरी बाला सपरिवार सागर है जिस परिवार ने सभी सधर्मी बन्धुओं से पुण्य संचय करने की अपील की है । वहीं तलहटी स्थित जिनालय समूह के बाहूबलि जिनालय परिसर में सौभाग्यशाली पुण्यार्जक डा. प्रेमचंद्र जैन श्रीमती निधि जैन, चेतन आर्युवेदिक फार्मेसी सपरिवार मकरोनिया सागर परिवार के सौजन्य से अष्टान्हिका महापर्व पर 07 से 14 मार्च तक अष्ट दिवसीय चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन विश्वशांति महायज्ञ , प्रीतिभोज एवं विविध कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया ।
बुधवार 19 मार्च को भी तलहटी के मानस्तंभ का होगा मस्तकाभिषेक
जैन तीर्थ नैनागिरि के तलहटी जिनालय परिसर में स्थित भव्य मानस्तंभ में विराजित जिनप्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक विविध कार्यक्रमों के साथ पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 19 मार्च 2025 बुधवार के प्रातः 08 बजे किया जायेगा तथा दोपहर में भक्तांबर विधान किया जावेगा , जिसके सौभाग्यशाली पुण्यार्जक सिं. महेंद्र कुमार, डा. विजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, परमेष्ठीदास जैन एवं समस्त पड़वार परिवार है, जिन्होंने सभी सधर्मी बन्धुओं से पधारकर पुण्य संचय करने की अपील की है।