तीर्थंकर वन

महावीर तालाब के दक्षिणी ओर पर्वत की उत्तरी ढलान में तीर्थंकर वन विकसित किया जा रहा है। यहां पर २४ तीर्थंकरों के दीक्षा वृक्ष विकसित किए जा रहे है।यह वन अनूठे प्रकार का है। इस वन में स्वस्तिक के आकर में २४ तीर्थंकर वृक्षों को लगाया गया है। तीर्थंकर वन में यात्रियों को विश्राम हेतू सुविधाएं भी विकसित की जावेगी। हरी घास एवम् फूलों के वृक्षों को भी लगाया जावेगा। यहां बैठकर महावीर सरोवर, जल मंदिर एवम् समवसरण मंदिर की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।