गजराज बज्रघोष
नैनागिरि मे स्थित अपनी तपोभूमि में भगवान पार्श्वनाथ द्वितीय भवधारी में गजराज बज्रघोष ने विभिन्न व्रतो का पालन करते हुए भीषणतम तपश्चरण किया। नैनागिरि के गहन एवं विस्तृृत वरदत्त वन मे स्थित सेमरा पठार नदी में गजराज बज्रघोष की प्राकृतिक, अकृत्रिम और जीवतं विशाल प्रतिमा भगवान पाश्र्वनाथ के द्वितीय भव के अप्रतिम स्मारक के रूप में स्थित है। लाखों वर्षो से उनका यह स्वरूप आज भी नैनागिरि मे विशाल गजेन्द्र के रूप में विद्यमान है, जो प्रत्येक यात्री, दर्शक और पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देता है। सभी महावत यहाॅ आकर आचार्य मानतुंग विरचित भक्तामर स्तोत्र के 38 वंे श्लोक का 9 बार मौखिक रूप से पाठ करते है। उन्मत्त हाथी के भय का भंजन करते है और उनसे अपनी सुरक्षा का अनुष्ठान करते है प्रत्येक महावत समीपस्थ जलकुण्ड में स्वयं स्नान करता है। अपने हाथी को स्नान कराता है। गजराज बज्रघोष की आराधना करता है और अपन लक्ष्य की ओर प्रस्थान करता है।