संयम कीर्ति स्तंभ
नैनागिरि जैन तीर्थ पर पर्वत पर स्थित विशाल 31 फीट उतुंग संयम कीर्ति स्तंभ आचार्य विद्या सागर जी महाराज के स्वर्णिम दीक्षा वर्ष के उपलक्ष्य में निर्मित कराया गया है।यह रचना अद्वितीय एवम् अनूठी है।आचार्य विद्यासागर के जीवन के विविध आयामों को दर्शाती है।