नैनागिरि । श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि में आज प्रातः पर्वत पर स्थित चौबीसी मंदिर /जिनालय में तदाकार पारसनाथ भगवान की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक एवं नैनागिरि पूजा की 44,085वीं आवृत्ति पूजन के साथ अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई । इस मौके पर सायं श्रुत मंदिर में विराजे श्रुत स्कंध के समक्ष सामूहिक णमोकार मंत्र का पाठ किया गया तत्पश्चात बाहुबली जिनालय में संगीतमय आरती, भक्तांबर पाठ के साथ दीप समर्पित किए गए । जैन तीर्थ नैनागिरि की संरक्षक न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन, नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने तीर्थ का एतिहासिक परिचय देकर सभी से पुण्य संचय करने का आव्हान किया। इस मौके पर बाहर से पधारे अतिथियों को सम्मानित किया गया जिसमें सुधीर जैन, डा नवरंग,संजीब बैद्य, संतोष चौधरी, वीरेंद्र कुमार जैन टीकमगढ़, दिनेश जैन कोलकाता तथा भोपाल , सागर , टीकमगढ़ बकस्वाहा , बम्हौरी , सुनवाहा , कोलकाता ,खडेरी, दलपतपुर आदि के अतिथि शामिल रहे। इस मौके पर पारस समवशरण परिक्रमा के संबंध में इंजी. अजित जैन भोपाल ने संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की । राजेश रागी, देवेन्द्र लुहारी,सुरेश सिंघई, सुमतिप्रकाश तथा दीपेश जैन ने अतिथियों का अभिवादन किया।