पर्वत के प्राचीन मंदिर
पर्वत पर पार्श्वनाथ मंदिर, नेमिनाथ मंदिर, चन्द्रप्रभ मंदिर, अजितनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, अभिनंदननाथ मंदिर है। मुनि सुव्रतनाथ के पांच प्राचीन मंदिर—इसमें भगवान मुनिसुव्रतनाथ की कृष्ण पाषाण की पद्मासन मूर्ति वीर संवत् २४५१ में प्रतिष्ठित हुई। इसकी अवगाहना २ फुट ५ इंच है, श्वेत वर्ण की भगवान मुनिसुव्रतनाथ की पद्मासन प्रतिमा है।